India Vs Pakistan War: पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर (India’s Operation Sindoor) के दौरान मारे गए आतंकवादियों (Terrorists) के परिवारों को मुआवज़ा देने का फ़ैसला किया है। प्रधानमंत्री शरीफ़ ने घोषणा की कि प्रत्येक परिवार को शहादा पैकेज (Shahda Package) (शहीद होने के लिए दिया जाने वाला मुआवजा) के तहत 1 करोड़ (1 Crore) रुपए मिलेंगे। इसके अलावा, ऑपरेशन में घायल हुए लोगों को 20-20 लाख रुपए दिए जाएंगे।
#operationsindoore #IndiaVsPakistan #F16Strike #SargodhaAirbase #IndianMissileStrike #PAFAttack #USIndiaPakistan #EndUseViolation #PakF16ShotDown #GeoPolitics #kiranaairbase #indvspakwar #indiavspakistnawar
~ED.108~HT.408~